Bihiya Police Destroy 3300 Liters of Alcohol in Major Crackdown सात केस में जब्त 33 सौ लीटर शराब विनष्ट , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihiya Police Destroy 3300 Liters of Alcohol in Major Crackdown

सात केस में जब्त 33 सौ लीटर शराब विनष्ट

बिहिया थाना परिसर में सोमवार को 3300 लीटर शराब को विनष्ट किया गया। यह शराब पिछले दो महीनों में सात केस के तहत बरामद की गई थी। मजिस्ट्रेट की निगरानी में जेसीबी से गड्ढा खोदकर शराब को नष्ट किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 10 Feb 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
सात केस में जब्त 33 सौ लीटर शराब विनष्ट

बिहिया। बिहिया थाना परिसर में सोमवार को सात केस के तहत जब्त 33 सौ लीटर शराब विनष्ट की गई। मजिस्ट्रेट सीओ रचना कुमारी की निगरानी में इसे विनष्ट किया गया, जिसे लेकर गहमागहमी बनी रही। बताया जा रहा है कि बिहिया पुलिस ने दो माह में सात केस में 3300 सौ लीटर शराब बरामद की गई थी, जिसमें अंग्रेजी और महुआ शराब शामिल थी। इस दौरान वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद थाना परिसर में गड्ढा खोदकर जेसीबी से शराब विनष्ट की गई। मौके पर सीओ के अलावा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार और उत्पाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित कई थे। देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार बिहिया। बहोरनपुर ओपी पुलिस ने चमरपुर काली मंदिर के समीप से सोमवार को छापेमारी कर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है और एक बाइक जब्त की है। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने गुप्त सूचना पर चमरपुर काली मंदिर के समीप से एक बाइक पर 60 लीटर देसी शराब के साथ शाहपुर थाना क्षेत्र के बीमारी गांव निवासी गौतम सिंह और नागा यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।