विवि कैंपस में अवैध निर्माण पर डीएम ने लिया संज्ञान, 29 को बैठक
आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के कारण अवैध नाला निर्माण की शिकायत पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। डीएम ने एसडीओ को दिशा-निर्देश दिए हैं। 29 अप्रैल को...

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के जीरो माइल स्थित न्यू कैंपस की जमीन पर मेडिकल कॉलेज के हो रहे निर्माण के मद्देनजर विवि की जमीन पर अवैध ढंग से नाला निर्माण की शिकायत पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। डीएम ने मामले के समाधान और निष्पादन को लेकर एसडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके बाद सदर एसडीओ ने विवि के प्रॉक्टर को पत्र जारी किया है। आगामी 29 अप्रैल को प्रॉक्टर और बीएमएसआईसीएल के प्रबंधक के साथ प्रशासन बैठक कर सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश की जाएगी। मालूम हो कि अवैध निर्माण पर विवि ने आपत्ति जताते हुए नाला निर्माण को रोक दिया था। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की थी। वहीं पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने भी डीएम को पत्र लिखा था। डीएम से इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की थी। कहा कि जब मेडिकल कॉलेज को 25 एकड़ जमीन राज्य सरकार के कहने पर दे दी गई है तो फिर मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय की जमीन पर रोड और नाला का निर्माण किसके आदेश से अतिक्रमण कर करा रहा है? मेडिकल कॉलेज द्वारा रोड और नाला निर्माण के लिए जो अतिक्रमण किया जा रहा है, उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए, जिससे कि विश्वविद्यालय के अस्तित्व पर भविष्य में कोई खतरा न उत्पन्न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।