Farmers Protest Against Sand Erosion in Sahar Demand Action from Authorities बालू के कटाव से परेशान किसानों ने दिया आवेदन, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsFarmers Protest Against Sand Erosion in Sahar Demand Action from Authorities

बालू के कटाव से परेशान किसानों ने दिया आवेदन

सहार के धौरी गांव के किसानों ने सोन नदी के दियारा क्षेत्र में बालू के कटाव के खिलाफ सीओ को आवेदन दिया है। किसानों का कहना है कि बालू घाट संचालक मिट्टी हटाकर बालू काट रहे हैं, जिससे खेती योग्य जमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 22 March 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
बालू के कटाव से परेशान किसानों ने दिया आवेदन

सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के धौरी गांव के किसानों ने सोन नदी के दियारा क्षेत्र की खेती वाली जमीन से बालू के कटाव के खिलाफ सीओ को आवेदन दिया है। किसान सुधेश्वर राम, मंदीप चन्द्रवंशी, शोम शर्मा, मलु चौहान सहित दर्जनों किसानों ने अंचल कार्यालय को दिये गये आवेदन में लिखा है कि हम लोगों को सरकार की ओर से खेती करने के लिए पर्चा दिया गया है। यहां पर 34 ए, 34 बी, 34 सी, 34 डी बालू घाट के संचालक की ओर से बालू काटने के लिए पोकलेन से मिट्टी हटाकर बालू काट लिया जा रहा है। इससे खेती योग्य मिट्टी समाप्त हो रही है। किसानों ने लिखित आवेदन में कहा कि हम लोग रोकते हैं तो हम लोगों से लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना बनी है। किसानों ने कहा कि हम लोग इसे रोकने के लिए सहार सीओ और सहार थानाध्यक्ष को आवेदन देते और दौड़ते-दौड़ते थक गये हैं। मगर, आज तक इन सभी पदाधिकारियों के पास किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो सकी है। इस संबंध में सहार सीओ राकेश शर्मा से पूछने पर उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।