मुखिया संघ ने अधिकारों मे कटौती को ले सौंपा ज्ञापन
गड़हनी के बीडीओ कक्ष में मुखिया संघ के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था में अधिकारों की कटौती रोकने...

गड़हनी। प्रखंड मुख्यालय गड़हनी के बीडीओ कक्ष में मुखिया संघ गड़हनी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ अर्चना कुमारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें सरकार की ओर से संचालित पंचायती राज व्यवस्था में अधिकारों की कटौती बंद करने समेत 29 सूत्री मांग अंकित हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में मुखिया सुनील कुमार, उषा देवी, मनीषा देवी, पार्वती देवी, कमलावती देवी, मालती देवी, उपप्रमुख पुष्पा देवी, बीडीसी राधा देवी, सरपंच जुबैर आलम, उपप्रमुख प्रतिनिधि संजीत चन्द्रवंशी, कामोद कुमार, संजय चौधरी, महेन्द्र सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि रंजीत सिंह चौहान सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।