दो बाइक सवार की टक्कर, दो जख्मी
नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर करबासीन गांव के पास बाइक से बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मो नबाब और मो तौहीद नामक दो युवक जख्मी हो गए। मो नबाब को अरवल सदर अस्पताल रेफर किया गया, जबकि मो तौहीद...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 15 April 2025 10:16 PM

सहार, संवाद सूत्र। नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर करबासीन गांव के समीप ओवरटेक की चक्कर में बाइक से बाइक की टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक पर बैठे दो युवक जख्मी हो गये, जबकि दूसरा बाइक सवार फरार हो गया। इनमें आबगीला प्रखंड कॉलोनी टोला निवासी मो अलाउद्दीन के पुत्र मो नबाब और खैरा गांव निवासी मो शौकत अली के पुत्र मो तौहीद शामिल हैं। पुलिस टीम व स्थानीय लोगों की ओर से आनन-फानन में दोनों जख्मियों को सहार सीएचसी पहुंचाया गया। इनमें से मो नबाब को अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं जख्मी मो तौहीद को प्राथमिक इलाज के बाद घर जाने दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।