Peace Committee Meeting in Sahar Discusses Festivals and Security Measures सहार में त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPeace Committee Meeting in Sahar Discusses Festivals and Security Measures

सहार में त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा

शांति समिति की बैठक ईद , रामनवमी और चैती छठ, राकेश शर्मा और संचालन थानाध्यक्ष, इस दौरान

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 27 March 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
सहार में त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा

शांति समिति की बैठक सहार, संवाद सूत्र। सहार थाना परिसर में ईद, रामनवमी और चैती छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रियरंजन सिंह ने की और सहार सीओ राकेश शर्मा और संचालन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने किया। बैठक के दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई, जहां आगामी त्योहारों की तैयारियों पर चर्चा हुई। इस दौरान पर्व-त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए और पुलिस का सहयोग करें। बैठक के दौरान इन दिनों सहार में नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे पर सहार पुल से खैरा के बीच लग रहे भीषण जाम पर भी चर्चा हुई। गौरतलब हो कि अरवल जिला प्रशासन की ओर से सहार की ओर से अरवल की ओर जाने वाली भारी पर छह बजे सुबह से रात्रि दस 10 बजे तक नो इंट्री लगा दी गई है। इससे इन दिनों सहार के मुख्य मार्ग पर भीषण जाम लग रहा है। वहीं स्थानीय प्रबुद्धजन ने डीएम से अरवल की ओर से सहार में आने वाले वाहनों पर नो इट्री लगाने की मांग की गई। बैठक में शामिल लोगों में मुखिया राम सुभग सिंह, महेंद्र प्रसाद, मुखिया बसंत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू प्रसाद, समिति सदस्य अजय कुमार सिंह, विवेक कुमार, बैजनाथ प्रसाद, विवेक कुमार, धीरज राय, वकील साव, रवींन्द्र राय सहित अन्य लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।