नाबालिग लड़की बरामद, प्रेमी को जेल
तरारी थानाध्यक्ष पीके भास्कर के नेतृत्व में पुलिस ने नाबालिग लड़की को उसके प्रेमी के साथ बरामद किया। दोनों ने शादी की नीयत से भागने की कोशिश की थी। किशोरी का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा और आरोपी...

तरारी, संवाद सूत्र। शादी की नीयत से नाबालिग लड़की भगाने के मामले में तरारी थानाध्यक्ष पीके भास्कर के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को प्रेमी युगल को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को किशोरी का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा। वहीं इस मामले में गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त भानु कुमार को जेल भेज दिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में टेंट गाड़ने गये मजदूर से उसी गांव की नाबालिग किशोरी की आंखें चार हो गईं। दोनों मोबाइल से बातें करने लगे। कुछ ही दिन में प्रेम परवान चढ़ गया और प्रेमी युगल रविवार को घर वालों से चुपके भाग निकले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।