Running Competition Held in Jagdishpur Winners Awarded Medals and Trophies बजरंग दल ने कराई युवाओं की दौड़, सफल प्रतिभागी सम्मानित , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsRunning Competition Held in Jagdishpur Winners Awarded Medals and Trophies

बजरंग दल ने कराई युवाओं की दौड़, सफल प्रतिभागी सम्मानित

-युवक व युवतियों के बीच हुई 500 व 1000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता, प्रथम, द्वितीय और तृतीय को मेडल दिया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 14 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
बजरंग दल ने कराई युवाओं की दौड़, सफल प्रतिभागी सम्मानित

-युवक व युवतियों के बीच हुई 500 व 1000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता -प्रथम, द्वितीय और तृतीय को मेडल, अंगवस्त्र और विनर कप से सम्मानित जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर नगर के मां बहरसी काली मंदिर के समीप बजरंग दल ने दौड़ प्रतियोगिता करायी। दौड़ में सफल आये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को प्रतिभागियों को मेडल, अंगवस्त्र और विनर को कप भेंट कर सम्मानित किया। नेतृत्व बजरंग दल के नगर संयोजक रवि गुप्ता ने किया। युवाओं व युवतियों में क्रमया: एक हजार और पांच सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता कराई। युवाओं में प्रथम रविशंकर कुमार, द्वितीय विशाल कुमार और तृतीय नीरज कुमार व गुड्डू कुमार रहे। सांत्वना पुरस्कार विशाल कुमार, बिट्टू कुमार, नितेश कुमार, दशरथ कुमार और निशांत कुमार को मिला। वहीं युवतियों में प्रथम पुनिता कुमारी, द्वितीय चंदा कुमारी, तृतीय दुर्गा कुमारी तो सांत्वना पुरस्कार काजल कुमारी, सिमरन कुमारी, आकांक्षा कुमारी, शिवानी कुमारी और स्वाति कुमारी को मिला। मौके पर बजरंग दल के विभाग संयोजक मोनू निराला, नगर मंत्री मोहित राज, प्रखंड मंत्री राकेश यादव, नगर संयोजक रवि गुप्ता, श्री रामनवमी समिति अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, नगर सह संयोजक राजू सोनी, सुरक्षा प्रमुख राजू गुप्ता, विद्यार्थी प्रमुख सुनील कुमार, प्रचार प्रसार प्रमुख सनातनी पवन विशाल सिंह, गौतम कुमार, गौरव कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ राजा, अनिल कुमार, विवेक कुमार, दीपक गुप्ता, अरुण कुमार सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।