Three Minors Arrested for Motorcycle Theft in Dullamchak Village बाइक चुराते तीन नाबालिग धराए , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsThree Minors Arrested for Motorcycle Theft in Dullamchak Village

बाइक चुराते तीन नाबालिग धराए

सहार के चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराते तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया। किसान ने बाइक खड़ी की थी, तभी युवकों ने चोरी करने की कोशिश की। किसान की आवाज सुनकर ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 19 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
बाइक चुराते तीन नाबालिग धराए

सहार, संवाद सूत्र। चौरी थाना क्षेत्र दुल्लमचक गांव से पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराते तीन लड़कों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार गांव के बधार में एक किसान अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर कार्य कर रहा था। तभी तीन की संख्या में रहे युवकों ने उसकी बाइक चुरा ली। हालांकि बाइक स्वामी ने चोरी कर रहे युवकों की संदिग्धता को भांपते हुए हल्ला मचा दिया। इससे ग्रामीणों ने सभी युवकों को धर दबोचा। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर थाना ले आई। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों आरोपित सहार थाने के खड़ाव के हैं, जो नाबालिग है।

इन पर मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।