सहार में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान
सहार प्रखंड में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के बिना, लोग पीने के पानी के लिए भी मोहताज हो गए हैं। रविवार को बिजली गुल होने से कई कामकाज ठप हो गए।...

सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती से आम ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न केवल दिन बल्कि रात में घंटों बिजली गुल रहने से लोग पीने के पानी को भी मोहताज हैं। सहार प्रखंड क्षेत्र में रविवार सुबह करीब दस बजे से बिजली गुल रहने के कारण बिजली से जुड़े कई कामकाज ठप पड़े रह गये। ग्रामीणों के अनुसार बिजली आपूर्ति बिना किसी सूचना के ही बाधित हो रही है, जिससे वे काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि थोड़ी भी तेज हवा चलने के कारण बिजली आपूर्ति रोक दी जा रही है। वहीं बिजली विभाग से पूछने पर ऊपर से ही बिजली ठप होने की बात कही जा रही है। इधर, बिजली विभाग के कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को गड़हनी के समीप पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाने के कारण 33 हज़ार की लाइन से आपूर्ति बाधित हो गई थी। वहीं सहार के अंधारी चौरी बरुही फीडर में करीब पांच घंटे से अधिक अघोषित बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों ने परेशानी का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।