मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज
पलासी के पेचैली वार्ड नंबर चार निवासी मो. इजहार ने आपसी विवाद के चलते नौ लोगों के खिलाफ मारपीट और छिनतई का मामला दर्ज कराया है। इजहार का आरोप है कि पुराने विवाद के चलते उसे और उसके परिवार को चोट...

पलासी । (ए.सं) प्रखंड के पेचैली वार्ड नंबर चार निवासी मो. इजहार ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई की आरोप लगाते हुए पलासी थाना में नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज केस में अहमद, मोहम्मद,तमीला,शौकत बेगम,रहीम,ताज मोहम्मद,अशरफ , रिजवान बीबी रौनक शामिल हैं। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा कि वे 17 मार्च को समय करीब साढ़े नौ बजे कामत हाट से कोचिंग पढ़ाकर घर पहुंचा व अररिया जाने के लिए तैयार होकर दरवाजे पर पहुंचा तो उक्त लोगों ने पुरानी विवाद को लेकर उनके ऊपर लाठी डंडा से उनके ऊपर प्रहार कर दिया।.वहीं बीच बचाव के लिए उनके भाई व पिता दौड़कर आया तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया और धमकी दी। थाना को विलंब से सूचना देना आपसी पंचायती होने की बात कही। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।