बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिदुस्तान
फारबिसगंज में कांग्रेस पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब के अपमान का विरोध करते हुए गृह मंत्री से...

गृह मंत्री के खिलाफ कांग्रेस का फारबिसगंज में प्रदर्शन, नारेबाजी अमित शाह का फूंका पुतला, मांगा इस्तीफा
फारबिसगंज, निज संवाददाता।
सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से स्थानीय स्टेशन परिसर एवं सदर रोड में बाबा साहब के खिलाफ देश के गृहमंत्री अमित शाह के कथित बयान को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की एवं स्टेशन चौक पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। साथ ही उनसे इस्तीफा की मांग की। इस मौके पर गृह मंत्री व पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अमितेश गुड्डू ने की। इस मौके पर कांग्रेसी नेता अनिल सिन्हा, शाद अहमद, प्रखंड अध्यक्ष गुलाब चंद्र ऋषिदेव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, कंचन विश्वास, शंकर साह, अमरीश राहुल, दिलीप पासवान, मासूम अंसारी, मनोज साह, शशि मोहन ठाकुर, रामदेव साह, अमन रजा, इस्तेखार माही, इम्तियाज राही, शौकत, दिलकश, सुनील दास, शाहनवाज आलम, सावन सागर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करण कुमार पप्पू ने कहा कि बाबा साहब के अपमान को लेकर पूरा देश में उबाल बचा हुआ है। इस मामले में गृह मंत्री एवं पूरा केंद्र सरकार दोहरी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि वे लोग अंबेडकर वादी है। अपनी जान दे देंगे लेकिन बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे। समय रहते गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे नहीं तो वे लोग चुप बैठने वाले नहीं है। कहा बाबा साहेब के प्रति भाजपा की दोहरी भूमिका को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेसी नेता अनिल सिंहा, अम्बरीष राहुल,शाद अहमद, शंकर साह ने भी कहा कि वे लोग बाबा साहेब का अपमान किसी भी सूरत में सहने वाले नहीं है। अमित शाह को समय रहते माफी मांगना पड़ेगा क्योंकि संविधान और बाबा साहब का अपमान करने वाला भाजपा का चेहरा बेनकाब हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।