Demand for Extension of New Passenger Trains from Forbesganj to Jogbani लोकहा बाजार-झंझारपुर ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक करने की मांग, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDemand for Extension of New Passenger Trains from Forbesganj to Jogbani

लोकहा बाजार-झंझारपुर ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक करने की मांग

फारबिसगंज के बिनोद सरावगी ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से मांग की है कि लौकहा बाजार से झंझारपुर के बीच नवउद्घाटित पैसेंजर ट्रेनों में से एक को फारबिसगंज- जोगबनी तक बढ़ाया जाए। इससे सीमांचल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 14 Nov 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on
लोकहा बाजार-झंझारपुर ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज तक करने की मांग

फारबिसगंज,एक संवाददाता। इंडो-नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य बिनोद सरावगी ने लौकहा बाजार से झंझारपुर के बीच नवउद्घाटित दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनो में से किसी एक का विस्तार फारबिसगंज- जोगबनी तक किए जाने की मांग पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से की है। इस संदर्भ में उन्होंने लिखा है कि पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सन 1986 में अमान परिवर्तन हेतु स्वीकृत 206 किलोमीटर लंबे फारबिसगंज-सहरसा-निर्मली- लोकहा बाजार के इस रेलखंड पर लोकहा बाजार से फारबिसगंज या जोगबनी तक सीधी ट्रेन का नही चलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा का कहना है की यह रेलखंड सीमांचल, कोसी अंचल और मिथिलांचल को तो आपस में जोड़ेगा ही, साथ-साथ भारत- नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित दो रेलवे स्टेशन भी आपस में जुडं़ेगें। उल्लेखनीय है की नेपाल के लहान में आंखों के इलाज के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई अस्पताल है। जहां बड़ी संख्या में भारतीय आंखों के उपचार हेतु वहां जाते हैं, ऐसे में फारबिसगंज से लोकहा बाजार के लिए सीधी ट्रेन हो जाने से इन लोगों को लहान जाने में भी काफी सुविधा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।