शुक्रवार को बच्चों को मिलेगा अंडा
अररिया। जिले के एमडीएम संचालित वद्यिालयों में अब शुक्रवार को फिर से अंडा दिया को मिलेगा अंडा

अररिया। जिले के एमडीएम संचालित वद्यिालयों में अब शुक्रवार को फिर से अंडा दिया जाएगा। अंडा नहीं खाने वाले छात्र-छात्राओं को फल दिया जाएगा। यह जानकारी एमडीएम के जिला समन्वयक सरोज कुमार तिवारी ने दी। बताया कि विभाग ने मार्च माह में राज्य में बढ़ रहे बर्ड फ्लू के मामले को देखते हुए एमडीएम संचालित वद्यिालयों में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं को अंडा देने पर रोक लगा दी गई थी। अंडा की जगह फल देने के लिए आदेशित किया गया था। अब विभाग ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्रालोक में नर्दिेश जारी किया है कि अंडे को साफ कर पूरी तरह पका कर खाना सुरक्षित है और यह भी बताया गया है कि कोई भी जीवाणु या विषाणु खाना बनाने वाले सामान्य ताप (सत्तर डग्रिी ) पर नष्ट हो जाते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।