गांव-गांव घूम महिलाओं को लोन देने के नाम पर वसूलते थे रुपए
अररिया में फर्जी कंपनी बनाकर महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने महिलाओं से 7600 रुपये लोन देने के नाम पर प्रोसेसिंग शुल्क वसूल किया और फिर...

अररिया, निज संवाददाता । फर्जी कंपनी बनाकर महिलाओं से लाखों की ठगी मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद है। पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि अररिया के एडीबी चौक स्टेट बैंक के समीप रिवर फाइनेंस लिमिटेड नाम से एक ऑफिस खोला गया था। गिरोह के सदस्यों ने गांव-गांव घूमकर महिलाओं को 7600 रुपये लोन देने के नाम पर 25-25 सौ रुपये प्रत्येक महिला से प्रोसेसिंग शुल्क व खाता खोलने के नाम पर वसूल किया। फिर निश्चित तारीख को लोन के लिए बुलाया। इससे पहले ऑफिस बंद कर सभी फरार हो गये। इसको लेकर अररिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनुसंधान में इस बात का खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य अपना नाम बदलकर अलग-अलग शहरों में फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर ठगी करने का काम करता है। एसपी ने बताया कि सीमांचल और मिथिलांचल के कई जिलों में हजारों महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि इन लोगों को किराए पर ऑफिस देने वाले मकान मालिक की भी भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के समय प्रयुक्त दो मोबाइल और एक ऑल्टो कार जब्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।