श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की सुंदर और भव्य झांकियां रहीं आकर्षण का केन्द्र
रामनवमी के अवसर पर काला बलुआ में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान...

रामनवमी पर काला बलुआ में निकली भव्य शोभायात्रा, गूंजे जय श्रीराम के नारे। अररिया। एक संवाददाता
रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के काला बलुआ में रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा कई मायने में यादगार रहा। हनुमान मंदिर परिसर काला बलुआ चौक से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर प्रांगण में संपन्न इस धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की सुंदर और भव्य झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं। डीजे, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक गीतों की गूंज के बीच श्रद्धालु भक्तिमय झूमते रहे। पूरा वातावरण जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पूरे उत्साह और आस्था के साथ भागीदारी निभाई। यात्रा के दौरान स्थानीय युवाओं की टोली ने अनुशासन और व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिलाओं की भी उत्साहजनक भागीदारी रही, जिन्होंने पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण में सहयोग दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा, और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामवासियों, पूजा समिति एवं स्थानीय युवाओं का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक सद्भाव और एकता का प्रतीक बन गया। पूजा समिति के सदस्य मनोज पूर्वे, रिंटू पूर्वे, रिंटू पूर्वे, मिथिलेश झा, धर्मेंद्र कुमार, जोगेंद्र शर्मा, मन्नू चौधरी, छोटू, राहुल, सूरज, नितेश, अमन राज सहित अन्य की विशेष भागीदारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।