Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsCongress Celebrates Dr B R Ambedkar s 135th Birth Anniversary in Manoharpur
बाबा साहब की जयंती मनाई
मनोहरपुर में कांग्रेस कमिटी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई। इस मौके पर उनके जीवन और संविधान के निर्माण पर चर्चा की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बाबा साहब ने देश को नई दिशा दी और पूरा देश...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 14 April 2025 02:55 PM

मनोहरपुर।प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी ने हाजरा ( ऑफिस) में डा0 भीमराव अम्बेडकर का 135 वाँ जयंती मनाया गया।साथ ही संविधान के रचयिता के जीवनी पर चर्चा प्रकाश डाला। मौके पर कांग्रेस पार्टी के वक्ताओ ने कहा की बाबा साहब ने देश को नई दिशा दी। इसके लिए पूरा देश युग युग तक उनका ऋणी रहेगा। इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से प्रखण्ड अध्यक्ष सीताराम गोप, तिला तिर्की, अरूण नाग , बार्फी सिंह, बागा चांपिया,राम सिंह समद ,सोमा लुगुन ,जबलून डोडराई ईमराईल गोडसोराई,सुलेमान जोजो इत्यादि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।