Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Director Asit Modi says actors speaking against Me And show And upset him But I forgive 17 साल बाद असित मोदी ने पहली बार ‘तारक मेहता’ विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो लोग शो छोड़कर जोते हैं वो..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Director Asit Modi says actors speaking against Me And show And upset him But I forgive

17 साल बाद असित मोदी ने पहली बार ‘तारक मेहता’ विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो लोग शो छोड़कर जोते हैं वो...

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई कलाकारों ने मेकर्स पर मेंटल हैरेसमेंट तक का आरोप लगाया है। इस शो को जितना प्यार मिला उतना ही इसने ही ये कॉन्ट्रोवर्सी भी रहा। ऐसे में अब 17 साल बाद पहली बार असित मोदी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और अपनी बात रखी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
17 साल बाद असित मोदी ने पहली बार ‘तारक मेहता’ विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो लोग शो छोड़कर जोते हैं वो...

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सिटकाम बीते 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो कहानी के साथ इसके कलाकार भी दर्शकों के फेवरेट हैं। इतने सालों में ये शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहा है। इस शो को लेकर लगातार विवाद भी चर्चा में बना हुआ है। एक के बाद एक कई स्टार्स ने शो को छोड़ दिया। कई कलाकारों ने मेकर्स पर मेंटल हैरेसमेंट तक का आरोप लगाया है। इस शो को जितना प्यार मिला उतना ही इसने ही ये कॉन्ट्रोवर्सी भी रहा। ऐसे में अब 17 साल बाद पहली बार असित मोदी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और अपनी बात रखी है।

मैं हमेशा ईमानदार रहा हूं

असिम मोदी ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान असित मोदी ने कहा, 'मैंने कभी भी कलाकारों से खुद को अलग नहीं किया है। अगर कोई समस्या है, तो वे हमेशा मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मैं हमेशा बहुत ईमानदार रहा हूं और शो को सबसे पहले रखता हूं। मैंने कभी किसी व्यक्तिगत लाभ के बारे में नहीं सोचा, इसलिए इस तरह की घटनाओं से मैं परेशान हो जाता हूं, लेकिन यह जीवन का एक हिस्सा है।'

मुझे बुरा लगता है, लेकिन मैं उन्हें माफ कर देता हूं

असित ने कहा कि वो कई आरोपों का जवाब नहीं देना चाहते थे। यही नहीं शो की सफलता के लिए कलाकारों को श्रेय भी दिया। निर्माता ने आगे कहा, 'जो अभिनेता शो छोड़ चुके हैं, वे मेरे खिलाफ बातें कर रहे हैं। यह ठीक है। मैं उनसे कुछ नहीं कहूंगा। उन्होंने मेरे शो में काम किया है और TMKOC की सफलता में उनकी भूमिका है। भले ही मैंने इसका नेतृत्व किया हो, लेकिन यह शो सभी के प्रयासों के कारण लोकप्रिय हुआ। मैं इसे आज जो कुछ भी बना पाया, वह मैं अकेले नहीं बना सकता था। हम एक ट्रेन की तरह हैं। कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाते हैं, लेकिन ट्रेन चलती रहती है। मुझे बुरा लगता है, लेकिन मैं उन्हें माफ कर देता हूं, क्योंकि अगर मैं अपने दिल में कोई शिकायत रखता हूं। मैं खुश नहीं रहूंगा और लोगों को हंसा नहीं पाऊंगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।