पूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक के निधन पर शोक
Gangapar News - नवाबगंज। बीबीएस कॉलेज बरना के प्रबंधक व आईकेएम इंटर कॉलेज आनापुर के पूर्व प्रधानाचार्य बजरंग
बीबीएस कॉलेज बरना के प्रबंधक व आईकेएम इंटर कॉलेज आनापुर के पूर्व प्रधानाचार्य बजरंग बहादुर सिंह के निधन पर उनके परिवार के लोगों ने रविवार को श्रृंग्वेरपुर में अंतिम संस्कार किया। निधन की जानकारी होने पर उनके शुभचिंतकों, शिष्यों, जनप्रतिनिधियों ने घर पहुंचकर, सोशल मीडिया के माध्यम से शोक जताया। लोगों ने ईश्वर से जीवात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के नेता लक्ष्मी नारायण जायसवाल, भाजपा नेता विनोद ओझा, गुड्डू शर्मा, मनोज मिश्र, ऋतुराज पांडेय, सुनील तिवारी आदि ने शोक जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।