Nepal Armed Police Force s Brutal Action Causes Distress Among Poor Consumers in Rupaidih एपीएफ ने छीना दैनिक उपभोग का सामान, हाथापाई, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsNepal Armed Police Force s Brutal Action Causes Distress Among Poor Consumers in Rupaidih

एपीएफ ने छीना दैनिक उपभोग का सामान, हाथापाई

Bahraich News - नेपाल के सीमावर्ती जिलों में एपीएफ ने गरीब उपभोक्ताओं से दैनिक उपयोग का सामान छीन लिया, जिससे लोगों में नाराजगी है। महिलाएं रोती रहीं, लेकिन कोई रियायत नहीं दी गई। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 14 April 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
एपीएफ ने छीना दैनिक उपभोग का सामान, हाथापाई

अचानक हुई कार्रवाई से गरीब उपभोक्ताओं में खासी परेशानी रुपईडीहा। नेपाल के सीमावर्ती जिलों के ग्रामीण महिलाओं से वहां की एपीएफ ने दैनिक उपयोग के सामान को छीन लिया और हाथापाई की। महिलाएं रोती गिड़गिड़ाती रहीं लेकिन कोई रियायत नहीं दी गई। इससे लोगों में खासी नाराजगी है।

दरअसल नेपाली जिला बांके, बर्दिया, सुर्खेत व दांग के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नेपालगंज से सस्ता सामान होने के कारण यहां से घरेलू उपयोग के सामान लेकर जाते हैं। पूर्व में लम्बे समय से खाद्य तेल, पेय पदार्थ, सर्फ, साबुन, चीनी, चावल, व फल सहित सब्जियां लेकर अपने देश जाते रहे हैं। सोमवार को दोपहर नेपाली उपभोक्ताओं से आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवानों ने दर्जनों उपभोक्ताओं की उपभोग सामग्री छीनकर अपनी गाड़ी में रख ली। पुरुषों को पीटा गया व महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया। इसकी नेपाली क्षेत्रों में तीव्र प्रतिक्रिया है। नागरिकों का कहना है कि गरीब निम्न वर्ग के लोग भी नेपाल से रुपईडीहा मे सामान खरीदने आते हैं। उपभोक्ताओं के साथ की गई बर्बरता की रुपईडीहा में भी भारी प्रतिक्रिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।