When son in law reached his sasural to take his wife mother in law demanded five lakh rupees तबस्सुम घर चलो, बीवी को लेने ससुराल पहुंचा दामाद तो सास ने लगा दिया अड़ंगा, कर दी ये डिमांड, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When son in law reached his sasural to take his wife mother in law demanded five lakh rupees

तबस्सुम घर चलो, बीवी को लेने ससुराल पहुंचा दामाद तो सास ने लगा दिया अड़ंगा, कर दी ये डिमांड

  • शादी से पहले और शादी के बाद आपने अक्सर लड़के वालों को दहेज मांगते तो जरूर सुना होगा, लेकिन यूपी के महोबा से जो मामला सामने आया है वह एकदम उलट है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, खरेला (महोबा)Mon, 14 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
तबस्सुम घर चलो, बीवी को लेने ससुराल पहुंचा दामाद तो सास ने लगा दिया अड़ंगा, कर दी ये डिमांड

शादी से पहले और शादी के बाद आपने अक्सर लड़के वालों को दहेज मांगते तो जरूर सुना होगा, लेकिन यूपी के महोबा से जो मामला सामने आया है वह एकदम उलट है। यहां एक युवक जब अपनी बीवी और बच्चों को लेने के लिए ससुराल पहुंचा तो सास ने अड़ंगा लगा दिया और पांच लाख रुपये लाने की डिमांड कर दी। सास ने कहा जब कि वह पांच लाख रुपये नहीं लेकर आएगा तब तक वह अपनी बेटी उसके साथ नहीं भेजेंगे। इतनी बड़ी रकम सुनकर दामाद के होश फाख्ता हो गए। पीड़ित युवक ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र भी दिया। जिसमें कहा गया है कि ससुरालीजन पत्नी को भेजने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग कर रहे है। पुलिस अधीक्षक तक मामला पहुंचा तो एसपी ने थाना पुलिस को जांच करा कार्रवाई के निर्देश दिए है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

पूरा मामला खरेला थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले एक युवक ने पत्नी को मायके से भेजने के नाम पर ससुराल वालों द्वारा 5 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित शहजाद पुत्र सलीम ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी शादी 2017 में जालौन जिला के उरई निवासी नसीर की पुत्री तबस्सुम के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ समय बार कुछ परेशानी हुई तो पत्नी मायके चली गई। तब से वह वहीं रह रही है।

पीड़ित ने बताया कि उसकी दो संतानें हैं। वह अपनी बीवी तबस्सुम को लेने जब ससुराल पहुंचा तो सास ने बीवी को मायके से ससुराल भेजने के बदले में उससे पांच लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने बताया कि पैसा न देने पर ससुरालीजनों के द्वारा धमकाया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि शहजाद गांव में ही छोटा-मोटा रोजगार करता है। वह इतनी बड़ी रकम कहां से लाएगा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल का कहना है कि शिकायत के बाद थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।