वज्रपात से चार बैल की हुई मौत, बैल मलिकों के परिवारों में छाया मातम
सरायकेला के संजय नील मोहनपुर गांव में रात को हुए बज्रपात से चार बैल मारे गए। बैल के मालिक ने बताया कि बैल घर से बाहर गए थे और वापस नहीं लौटे। सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि सभी बैल पेड़ के नीचे मृत पाए...
सरायकेला।सरायकेला के संजय नील मोहनपुर गांव में बीते रात हुई बज्रपात से चार बैलों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए बैल के मालिक सानु महतो व बबलू वनसिंह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह चारों बैल चलने के लिए घर से बाहर निकले थे। वहीं देर शाम तक बैल वापस घर नहीं लौटने पर हम लोग बैल की छानबीन शुरू कर दी। लेकिन बैल कहीं नहीं मिले वही उसके बाद दिन सुबह ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई की सभी बेलों की वज्रपात से मौत हो गई है। वही हम लोग जब घटना स्थल पर पहुंचकर देखें तो पेड़ के नीचे मृत अवस्था में चारों बैल पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया इसकी सूचना सरायकेला थाने में भी हमारे द्वारा दे दी गई है। वहीं बैल के मालिकों ने सरकार से कुछ मदद करने की अपील की है। क्योंकि उन्ही बैलो से हल जोत कर खेती-बाड़ी कर अपना घर का भरण पोषण करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।