Search for Kidnapper Intensifies Four Teams Mobilized to Apprehend Suspect अपहरण के इनामी आरोपी की तलाश को एक और टीम गठित, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSearch for Kidnapper Intensifies Four Teams Mobilized to Apprehend Suspect

अपहरण के इनामी आरोपी की तलाश को एक और टीम गठित

Kausambi News - सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव से 13 वर्षीय किशोर का अपहरण हुआ था। पुलिस ने आरोपी सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, गुड्डू यादव और अमित यादव को गिरफ्तार किया, जबकि मास्टर माइंड अरविंद यादव को भी पकड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
अपहरण के इनामी आरोपी की तलाश को एक और टीम गठित

सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव निवासी किशोर का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश को एक और टीम गठित कर दी गई है। इसी के साथ अब उसकी गिरफ्तारी में चार टीमें लग गई हैं। मोबाइल फोन बंद होने के कारण पुलिस को लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, सर्विलांस सेल लगातार लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कई और मोबाइल नम्बरों को सर्विलांस पर लगाया गया है। पहाड़पुर कोदन निवासी भारत लाल विश्वकर्मा किसान हैं। उनका 13 वर्षीय बेटा प्रतीक उर्फ रितिक पांचवीं कक्षा का छात्र है। छह अप्रैल की रात बरामदे में बड़े भाई शिवा के साथ सोते वक्त उसका अपहरण कर लिया गया था। तत्परता दिखाते हुए अगले दिन सुबह ही ख्वाजा कड़क शाह दरगाह के पास पुलिस टीम ने मुठभेंड़ में आरोपी करारी के चक सैयदअलीपुर निवासी सुभाष चंद्र विश्वकर्मा, अमुरा निवासी गुड्डू यादव और अड़हरा निवासी अमित यादव को गिरफ्तार कर किशोर को सकुशल बरामद कर लिया था। घटना का मास्टर माइंड अरविंद यादव पुत्र मुन्नालाल निवासी टेवां दूसरे दिन पकड़ा गया था। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया ने बताया कि इस सनसनीखेज अपहरण कांड में करारी थाना क्षेत्र के पिपरकुंडी गांव का शिवबाबू मौर्य पुत्र रामगोपाल भी शामिल था। वह अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। गिरफ्तारी के लिए अभी तक सैनी थाना, करारी थाना और एसओजी की टीम लगी हुई थी। अब सैनी थाने की एक विशेष गोपनीय टीम का गठन किया गया है। आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल नम्बरों को सर्विलांस पर लगाकर आरोपी की लोकेशन खंगाली जा रही है। एसपी का कहना है कि जल्द ही उसको पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।