karun Nair should be in team india for test series against England says Ambati Rayudu after his ipl fifty इसे कहते हैं जिद! करुण नायर ने दिखा दिया किस मिट्टी के बने हैं, टीम इंडिया में वापसी की होने लगी मांग, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025karun Nair should be in team india for test series against England says Ambati Rayudu after his ipl fifty

इसे कहते हैं जिद! करुण नायर ने दिखा दिया किस मिट्टी के बने हैं, टीम इंडिया में वापसी की होने लगी मांग

करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार अर्धशतक ठोककर दिखाया है कि अभी उनमें रनों की भूख पहले जैसे ही है। 33 साल के नायर ने दिखा दिया है कि दृढ़ता क्या होती है? अब तो उनकी टीम इंडिया में वापसी की मांग भी होने लगी है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
इसे कहते हैं जिद! करुण नायर ने दिखा दिया किस मिट्टी के बने हैं, टीम इंडिया में वापसी की होने लगी मांग

टेस्ट मैच में तिहरा शतक। सहवाग के बाद ये कारनामा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज। 7 साल पहले इंग्लैंड टूर पर टीम के साथ लेकिन सिर्फ बेंच पर ही बैठाया गया। वक्त साथ नहीं था। ऐसे टैलेंट को एक समय गुहार लगानी पड़ी कि क्रिकेट में उन्हें दूसरा मौका मिल जाए। निराश तो था लेकिन टूटा नहीं। कर्नाटक छोड़कर विदर्भ से खेलना शुरू किया। पिछले डोमेस्टिक सीजन में सबसे ज्यादा 863 रन ठोक दिए। उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रोफी की टीम में जगह मिलेगी। नहीं मिली। अब आईपीएल में उसने धमाल मचाया है। बात हो रही है करुण नायर की। अब मांग उठने लगी है कि नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना जाए। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और बीसीसीआई से ये मांग की है अंबाती रायडू ने।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे करुण नायर ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों में 89 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के जड़े। यह बात दीगर है कि उनके आउट होने के बाद दिल्ली की बल्लेबाजी बिखर गई। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 193 रन पर सिमट गई और उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली भले हार गई लेकिन करुण नायर की पारी की खूब तारीफ हो रही है।

करुण नायर के मुरीद हुए अंबाती रायडू

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कहा है कि नायर को टीम इंडिया में जगह मिलनी ही चाहिए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'यह दृढ़ता है...जब चीजें आपके हिसाब से नहीं चल रही हों तो टिके रहना आसान नहीं है। बहुत सारे लोगों पर ये बीती है लेकिन बहुत कम ही हैं जो करुण नायर की तरह डटकर उभरते हैं। आप भारत में अगर एक बार डोमेस्टिक सिस्टम में खो गए तब आपके लिए वापसी बहुत-बहुत मुश्किल हो जाती है।'

ये भी पढ़ें:MI की जीत के हीरो कर्ण शर्मा ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, कब टूटी दिल्ली की लय
ये भी पढ़ें:MI vs DC: डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा ने कैसे लिख दी दिल्ली की हार की इबारत?
ये भी पढ़ें:मेरी पारी का कोई महत्व नहीं…करुण नायर 7 साल बाद IPL में ये कारनामा करके भी दुखी

नायर को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में देखना चाहते हैं रायडू

रायडू ने उम्मीद जताई कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में करुण नायर को जगह मिलेगी। उन्होंने कहा, 'क्रिकेट का खेल बहुत तेजी से बदलता है लेकिन तब भी लगता है कि क्रिकेट तो आगे बढ़ गया लेकिन नायर नहीं बढ़े। उन्होंने कभी सीखना नहीं छोड़ा, कड़ी मेहनत नहीं छोड़ी और ये भरोसा नहीं छोड़ा कि वह वापसी कर सकते हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। मुझे अच्छा लगेगा कि वह इंग्लैंड जाएं।'

विजय हरारे ट्रॉफी में नायर ने मचाया था तहलका

करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए मार्च 2017 में आखिरी बार खेला था। उसी साल उन्होंने आईपीएल में एक फिफ्टी जड़ी थी जो मुंबई के खिलाफ रविवार को हुए मैच तक उनकी आईपीएल में आखिरी फिफ्टी थी। ऐसी फिफ्टी जो 2500 से ज्यादा दिनों बाद आई। आखिरकार नायर की कड़ी मेहनत और जिद रंग ला रही है। उनके बल्ले ने पिछले डोमेस्टिक सीजन में कोहराम मचा रहा था। विजय हरारे ट्रॉफी में उन्होंने 9 मैचों में 863 रन बटोरे थे और वह टूर्नामेंट में हाइएस्ट रन-स्कोरर थे।

दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे नायर

33 साल के करुण नायर अपने जज्बे और जिद की वजह से टीम इंडिया में चयन के लिए दस्तक दे रहे हैं। अजित अगरकर की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी में उनके नाम पर विचार किया गया था लेकिन वह टीम में जगह नहीं बना पाए थे। अब टीम इंडिया को अगले कुछ महीनों में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है। वहां वह टीम इंडिया के लिए एक बहुमूल्य खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

वैसे नायर को 2018 के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें सिर्फ बेंच पर ही बैठाए रखा गया। यहां तक कि बाद में हार्दिक पांड्या जब चोटिल हुए तब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हनुमा विहारी को जोड़ा गया। हनुमा खेले मगर नायर को खेलने का मौका नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।