डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर डीबीएमएस कॉलेज में भव्य समारोह
डी. बी. एम. एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। छात्रों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शपथ ली और डॉ. अम्बेडकर के योगदान पर भाषण दिए। प्राचार्य ने...
डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में डी. बी. एम. एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना को पूर्ण श्रद्धा के साथ पढ़ते हुए शपथ लिया और संविधान के उद्देश्यों, मूल्यों और आदर्शों को जाना तथा प्राचार्य महोदय द्वारा डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। कोल्हान विश्वविद्यालय से संबंध लगभग सभी कॉलेज महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक इकाई का गठन होना अनिवार्य है I इसी कड़ी में हाल ही में डी बी एम एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक इकाई का गठन किया गया। प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती पूनम कुमारी ने कार्यभार सम्भालने के बाद 14 अप्रैल को ,भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन किया | “समानता दिवस” के अवसर पर छात्रों ने भारतीय संविधान के प्रस्तावना को दोहराते हुए एक जिम्मेदारी नागरिक होने का संकल्प लिया ।प्राचार्य डॉ. जूही समर्पिता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और गतिविधियों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों में नेतृत्व क्षमता और प्रजा तांत्रिक भावना जागृत करना राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में हमें डॉ अंबेडकर जी के विचारों को और गहराई से समझने का अवसर दिया । समारोह में छात्रों द्वारा डॉ. अम्बेडकर के जीवन और उनके सामाजिक योगदान पर आधारित भाषण हमारे महाविद्यालय की तृतीय सत्र की छात्रा बिनीता हांसदा ने दिया। इसके बाद मीनाक्षी, मिराज और निशा ने पीपीटी द्वारा उनके जीवनी को दर्शाया। संविधान अधिकार को लेकर अंतरा द्वारा एक कविता और डॉक्यूमेंट्री के द्वारा प्रियंका और नीतीश ने एक विशेष प्रस्तुति में संविधान निर्माण डॉ. अम्बेडकर की भूमिका को दर्शाया। जिसे उपस्थित सभी छात्रों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन श्रेया तथा अन्नू ने किया। कार्यक्रम का समापन सुमित्रा हांसदा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ | कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन , गवर्निंग बॉडी सचिव सतीश सिंह , प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता , उप-प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कुमारी के अलावा सभी शिक्षकगण एवं गैर शिक्षकगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।