बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया
बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई। जिलाधिकारी ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प चढ़ाए। विधायक ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर प्रेरणा दी। कार्यक्रम में...

बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती जिलेभर में धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला कार्यालय परिसर में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाये। भटवाड़ी रोड स्थित आंबेडकर पुस्तकालय भवन में हिमालयन आंबेडकर सेवा समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने डॉ. आंबेडकर की मूर्ति और चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। उन्होंने डॉ. आंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया और अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष एडवोकेट त्रिभुवन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, जगमोहन सिंह रावत, बीईओ हर्षा रावत, ईई मनोज गुसाईं, हिमालयन आंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट त्रिभुवन सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।