ananya panday akshay kumar and r madhavan visited amritsar golden temple to seek blessing for kesri 2 अक्षय कुमार, आर माधवन के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंची अनन्या पांडे, केसरी 2 लिए मांगा आशीर्वाद, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडananya panday akshay kumar and r madhavan visited amritsar golden temple to seek blessing for kesri 2

अक्षय कुमार, आर माधवन के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंची अनन्या पांडे, केसरी 2 लिए मांगा आशीर्वाद

  • बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म केसरी 2 के रिलीज से पहले अमृतसर के गोल्डन टेंपल जा पहुंचे हैं। एक्ट्रेस ने वाहेगुरु का आशीर्वाद लेते हुए एक तस्वीर शेयर की है। फैंस फिल्म केसरी 2 का इंतजार कर रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय कुमार, आर माधवन के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंची अनन्या पांडे, केसरी 2 लिए मांगा आशीर्वाद

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी 2 खबरों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर हाल में सामने आया था और अब इस हफ्ते फिल्म के रिलीज का इंतजार हो रहा है। इस बीच फिल्म की स्टारकास्ट अमृतसर के गोल्डन टेंपल जा पहुंची है। अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्हें गुरूद्वारे में हाथ जोड़े देखा जा सकता है। केसरी 2 रिलीज से पहले फिल्म की कास्ट वाहेगुरु का आशीर्वाद लेने पहुंची है।

अनन्या ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस आइवरी रंग के दुपट्टे को ओढे नजर आ रही है। वहीं अक्षय ने नीले रंग का कुर्ता पहना है और आर माधवन सफेद कुर्ते में देखे जा सकते हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने लिखा, 'वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह'।

केसरी 2 वकील सी। शंकरन नायर की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे प्रोड्यूस धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने किया गया है।​ फिल्म में जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा दिखाया गया है। आर माधवन और अनन्या पांडे अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार और आर माधवन के बीच जबरदस्त बहस होती दिखती है जिसे स्क्रीन पर देखना मजेदार होने वाला है।

​अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर। माधवन स्टारर फिल्म केसरी 2 अब 18 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज हो रही है। इससे पहले, फिल्म की रिलीज़ डेट 14 मार्च 2025 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 अप्रैल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।