Love Triangle Leads to Murder Investigation in Hazaribagh Suspects Arrested पदमा में प्रवीण की हत्या में प्रेम त्रिकोण का मामला आया सामने, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsLove Triangle Leads to Murder Investigation in Hazaribagh Suspects Arrested

पदमा में प्रवीण की हत्या में प्रेम त्रिकोण का मामला आया सामने

आया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल को भी बराम

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 14 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
पदमा में प्रवीण की हत्या में प्रेम त्रिकोण का मामला आया सामने

हजारीबाग हिटी पदमा में प्रवीण की हत्या में प्रेम त्रिकोण का मामला पुलिस जांच में सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।। साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है। इसका खुलासा मंगलवार को होने की उम्मीद है। विदित हो कि रामनवमी की सुबह चंपाडीह स्थित बॉलीआहार खेत मे प्रवीण कसेरा का शव पाया गया था। मृतक की पत्नी ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए पदमा थाना को सूचित किया था। पुलिस जब गहराई से छानबीन की तो मामला कुछ और ही निकला। इस मामला का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। जानकारी के अनुसार प्रवीण केसरा की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। इसमें युवक के भांजे पर ही मामा को रास्ते से हटाने की बात सामने आयी है। पुलिस के छानबीन में यह बात सामने आयी है कि प्रवीण की पत्नी का प्रेम प्रसंग पिछले कई दिनों से उसके भांजा के साथ चल रहा था। पति को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने विरोध जताया। मामी के प्रेम में पागल प्रेमी ने प्रवीण कसेरा को ही रास्ते से हटाने की योजना बना ली। सूत्रानुसार जांच में यह मामला सामने आया है कि उसने अपने एक मित्र के साथ मिलकर रामनवमी के दिन शराब पी और एकांत स्थान पर उसे बुलाया और फिर पिस्तौल से उसे बिल्कुल पास से सीने में गोली मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या की सुबह जब उसकी पत्नी ने पति के शव को देखा तो विलाप करते हुए उस ठेकेदार पर आरोप लगाया जिसके यहां प्रवीण कसेरा काम करता था। सूत्रानुसार पुलिस ने हत्या का उद्भेन करते हुए हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को हत्यारे की निशानदेही पर एक खेत से बरामद कर लिया। पुलिस हत्यारे और उसके मित्र को मीडिया के सामने प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।