Celebrating Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary with Grand Procession in Ajitmal औरैया में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती, Auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsCelebrating Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary with Grand Procession in Ajitmal

औरैया में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती

Auraiya News - कस्बा अजीतमल में संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर का 134वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न कार्यालयों में गोष्ठियों का आयोजन हुआ और अनुयायियों ने विशाल शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम का मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाMon, 14 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
औरैया में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती

संविधान शिल्पी डॉ.भीमराव आंबेडकर के 134 वें जन्मोत्सव पर कस्बा अजीतमल बाबरपुर बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जहां कार्यालयों में गोष्ठी का आयोजन किया गया। उनके अनुयायियों द्वारा विशाल शोभायात्रा भी निकाली गयी। अनुयायियों ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सोमवार को तहसील अजीतमल में उपजिलाधिकारी हरिश्चन्द्र ने तहसीलदार अविनाश कुमार के साथ डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उन्होंने बताया कि आज का कार्यक्रम हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान के रूप में मनाया गया है। नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में चेयरमैन आशा चक तथा अखिलेश चक, नगर पंचायत अटसू में इन्दू पोरवाल तथा स्वदेश पोरवाल द्वारा डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अनुयायियों द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसका शुभारंभ आंबेडकर पार्क सराय अमिलिया गांधीनगर से डा. भीमराव आंबेडकर को माला पहनाकर किया गया। शोभायात्रा सब्जी मंडी अजीतमल, तिराहा अजीतमल आदि से गुजरती हुई ब्लॉक रोड से होकर बाबरपुर तिराहा पर पहुंची तथा बाबरपुर स्थिति आंबेडकर विद्यालय पर जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा का अजीतमल में नगर पंचायत अध्यक्ष आशा चक एवं चेयरमैन प्रतिनिधि अखिलेश चक ने संजीव झॉकी में डा. भीमराव आंबेडकर को माला पहनाकर किया। शोभायात्रा में डा. आंबेडकर के अलावा बुद्ध, भारतमाता सहित अन्य महापुरुषों की सजीव झांकियां शामिल रही। बैंडबाजे की मधुर ध्वनि पर युवा नाचते गाते चल रहे थे। कई झांकियां सामाजिक बुराइयों की ओर इशारा कर रही थी। शोभायात्रा का नगर में दर्जनों स्थानों पर स्वागत किया गया। जगह-जगह मीठे पानी की व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में आंबेडकर अनुयायी शामिल रहे। सुरक्षा को लेकर कोतवाली के फोर्स के साथ ही पीएसी के जवानों को लगाया गया था। सीओ महेंद्र प्रताप और कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह हर गतिविधि पर नजर बनाए रहे। नगर को नीले झंडों से सजाया गया था। आंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष नीरज दोहरे और पूर्व प्रधान नीरज राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में आंबेडकर अनुयायी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।