Dowry Death 22-Year-Old Woman Found Hanging in Banda Husband and In-Laws Accused महिला का शव कुंडे से लटकता मिला, हत्या का आरोप, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDowry Death 22-Year-Old Woman Found Hanging in Banda Husband and In-Laws Accused

महिला का शव कुंडे से लटकता मिला, हत्या का आरोप

Shahjahnpur News - बंडा के हेतमनगला गांव में 22 वर्षीय मयनसी का शव कमरे में लटका मिला। मायके वालों ने पति सहित आठ लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मयनसी के पिता ने बताया कि शादी के बाद से ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 14 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
महिला का शव कुंडे से लटकता मिला, हत्या का आरोप

बंडा, संवाददाता। बंडा के हेतमनगला गांव में धर्मवीर की 22 वर्षीय पत्नी मयनसी का शव कमरे में कुंडे से लटकता मिला, जो दुपटटे के फंदे से झूल रहा था। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बंडा थाने में पति समेत आठ लोगाें के खिलाफ तहरीर दी है। पुवायां क्षेत्र के गांव अगौना बुजुर्ग निवासी परमानंद ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पुत्री मयनसी की शादी अब से एक वर्ष पहले बंडा क्षेत्र के गांव हेतम नगला निवासी सेवाराम के पुत्र धर्मवीर के साथ की थी। सामर्थ के अनुसार दान दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल वाले उस दहेज से संतुष्ट नहीं थे। ससुराली अतिरिक्त दहेज में एक सोने की चेन व एक लाख रुपए की मांग करते थे। इसकों लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते रहते थे। परमानंद ने बताया कि प्रताड़ना कीर बात उसकी बेटी बताती रहती थी।

परमानंद ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी पुत्री मयनसी की मृत्यु हो गई है। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो बेटी का शव कमरे में कुंडे से दुपट्टे से लटक रहा था। परमांनद ने दामाद, सास, ससुर, ननद व अगौना बुजुर्ग निवासी एक रिश्तेदार के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस ने मयनसी के पति धर्मवीर को हिरासत में लिया है। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।