दाउदपुर कोठी में दो हजार क्षमता वाले प्रेक्षागृह का निर्माण शुरू
मुजफ्फरपुर में दो हजार क्षमता वाले विश्वस्तरीय प्रेक्षागृह का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दाउदपुर कोठी में पीएचईडी की भूमि पर बनेगा यह प्रेक्षागृह, जिसका लक्ष्य 2026 तक पूरा करना है। इसके निर्माण पर...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के बहुप्रतीक्षित दो हजार क्षमता वाले विश्वस्तरीय प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। एमआईटी के पास दाउदपुर कोठी में पीएचईडी की भूमि पर यह प्रेक्षागृह बनाया जा रहा है। भूमि के हस्तांतरण की कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भवन निर्माण विभाग ने निर्माण कार्य शुरू किया है। लक्ष्य रखा गया है कि 2026 तक प्रेक्षागृह बनकर तैयार हो जाएगा। इसपर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शहर के लोग लगातार ऑडिटोरियम के निर्माण की मांग कर रहे थे। ऑडिटोरियम के नाम पर आम्रपाली सभागार था। इसके जर्जर होने के कारण जिला स्तरीय आयोजनों व सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन के लिए टेंट-पंडाल लगाना पड़ता था। इस प्रेक्षागृह के निर्माण से जिले के लोगों को एक भव्य मंच मिलेगा। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई. रविचंद्र ने बताया कि डेढ़ वर्ष में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि मानकों का ध्यान रखते हुए तेजी से निर्माण कार्य कराएं। ई. रवि ने बताया कि प्रेक्षागृह का भवन एक मंजिला ही होगा, लेकिन इसकी ऊंचाई जी प्लस टू जितनी होगी। मंच से ऊपर की दिशा में कुर्सियों को व्यवस्थित किया जाएगा। सभागार में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इंट्री और एग्जिट गेट के आसपास जगह रहेगा ताकि प्रवेश और निकासी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग चेजिंग रूम, शौचालय भी बनेगा। बाहर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।