Power Outage in Shahjahanpur 12 000 Consumers Affected by Line Breakdown सात घंटे बंद रही 12 हजार घरों की आपूर्ति , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsPower Outage in Shahjahanpur 12 000 Consumers Affected by Line Breakdown

सात घंटे बंद रही 12 हजार घरों की आपूर्ति

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बिजली लाइन खराब होने से 25 गांवों के 12 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई ठप हो गई। लाइनमैन ने ठीक करने से मना कर दिया, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। एसडीओ के निर्देश पर सोमवार सुबह तीन बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 14 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
सात घंटे बंद रही 12 हजार घरों की आपूर्ति

शाहजहांपुर, संवाददाता। तमाम सुधार कर लिए जाएं लेकिन बिजली लाइन सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसके चलते आए दिन कहीं न कहीं हादसे होता रहता है, जिसका असर बिजली सप्लाई पर भी पड़ता है। जलालाबाद डिवीजन के चौहनापुर विद्युत उपकेंद्र से निकले फीडर कुर्रिया कलां को दी जाने वाली 11 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गई, जिसके चलते करीब 25 गांव के करीब 12 हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई गुल हो गई। रविवार शाम से ब्रेकडाउन हुई लाइन को अटेंड करने के लिए लाइनमैन को लगाया गया, लेकिन उसने लड़खड़ाती आवाज में जेई को लाइन सही करने से मना कर दिया। जिसके बाद देर रात जेई ने कर्मचारियों को लगाकर लाइन की पेट्रोलिंग कराई। सोमवार सुबह करीब तीन बजे बिजली सप्लाई बहाल हो सकी। इस दौरान गर्मी में 12 हजार लोगों के परिवार जनों को उबलना पड़ा। नाराज लोगों ने कई बार विद्युत उपकेंद्र फोन करके कर्मियों को खरी खोटी सुनाई, तथा मामले की जानकारी एसडीओ को दी। एसडीओ ने निर्देश के बाद लाइन को सही किया जा सका। इस दौरान करीब सात घंटे बिजली सप्लाई बंद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।