21 सदस्यीय कलाकारों ने एक से बढ़कर प्रस्तुति किया कृष्ण लीला
विराटनगर के अतिथि सदन में छह दिवसीय रास लीला का समापन भक्तिपूर्ण माहौल में हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित कार्यक्रम का आनंद लिया। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में...

जोगबनी हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विराटनगर के अतिथि सदन में चल रहे छह दिवसीय रास लीला का रविवार की रात भक्तिपूर्ण माहौल में समापन हुआ। समापन समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे जो भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित रास लीला देख मंत्रमुग्ध हुए और श्रद्धालुओं को भक्ति रस में थिरकते देखा गया। आयोजक श्री हरि सत्संग समिति नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीखमचंद्र सरल, कोशी सम्भाग के अध्यक्ष विद्यानंद माझी, कार्यक्रम के संयोजक महेश स्वर्णकार, सह संयोजक समाजसेवी घनश्याम काबरा, मोरंग अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिवरतन जोशी कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय दिखे। इस मौके पर वृंदावन के ब्रज लोक कला संस्थान के 21 सदस्यीय कलाकारों ने एक से बढ़कर कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी। इस मौके पर अतिथि के रूप में नेपाली कांग्रेस के राजेश गुप्ता, कृष्ण कार्की, राजू मास्के, संतोष न्यौपाने, रंजीत झा, सूची चौधरी सहित अन्य अतिथिगण नंदकिशोर राठी, रचना राठी आदि घंटों कार्यक्रम में रह कलाकार और आयोजक का हौसला अफजाई किया ।बता दे कि श्री हरि सत्संग समिति नेपाल में धर्म परिवर्तन करने बालों के बीच जनचेतना अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रम चलाते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।