Kidnapping Case of Woman and Children in Palasi Husband Files FIR बच्चे सहित विवाहिता का अपहण, आधा दर्जन पर मामला दर्ज, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsKidnapping Case of Woman and Children in Palasi Husband Files FIR

बच्चे सहित विवाहिता का अपहण, आधा दर्जन पर मामला दर्ज

पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 अप्रैल की घटना पलासी, (ए.सं) पलासी

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 30 April 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
बच्चे सहित विवाहिता का अपहण, आधा दर्जन पर मामला दर्ज

पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 अप्रैल की घटना पलासी, (ए.सं)

पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव से बच्चे सहित विवाहिता के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में कथित अपहृता के पति ने पलासी थाना में युवक सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना बीते 17 अप्रैल की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना देने का कारण खोजबीन करना बताया गया है। पीड़ित पति ने बताया कि उन्हें दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मेरी गैर मौजूदगी में अक्सर मेरे घर आने जाने लगा। इस क्रम में मेरी पत्नी से मेलजोल बढ़ाने लगा। बार-बार मेरे घर आने पर मुझे उनके आचरण पर संदेह होने लगा। इसके बाद मैंने राहुल के घर पर काम करने से इंकार कर दिया। तत्पश्चात मैं अपने गांव में ही मजदूरी करने लगा। बीते 17 अप्रैल को वे मजदूरी करने गये थे कि इसी बीच पत्नी सहित दो बच्चे का अपहरण कर लिया गया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।