सुपौल: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद
छातापुर । एक प्रतिनिधि। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को प्रखंड

छातापुर । एक प्रतिनिधि। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को प्रखंड व्यवसाई संघ के बैनर बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार से आतंकी संगठनों का नाश करने की मांग की गई। पूर्व निधारित कार्यक्रम के तहत व्यवसायियों ने प्रतिष्ठा को दोपहर तक बंद रखा। इस दौरान पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। बजरंग चौक से लेकर डहरिया पूला के बीच हाईस्कूल चौक, ब्लाॅक चौक, बस पडाव, कचहरी चौक, मुख्य बाजार व दूर्गामंदिर चौक स्थित सभी दूकाने बंद रही। इस बीच सार्वजनिक धर्मशाला में व्यवसाई संघ के प्रखंड अध्यक्ष केशव कुमार गुड्ड की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन हुआ। यहां मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई ।संघ के निवर्तमान अध्यक्ष शालीग्राम पांडेय ने कहा कि इस तरह के आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसपर सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। अशोक भगत ने कहा कि धर्म पुछकर हत्या करना जुल्म की पराकाष्ठा है। सुशील कर्ण ने कहा कि धर्म पुछकर हत्या आज से पहले कभी नहीं हुई, यह घटना अक्षम्य है। सुरज चंद्र प्रकाश ने कहा कि आतंकवाद का खत्मा होनी चाहिए। शशिभूषण पप्पू, हीरालाल वाफना, नारायण चौधरी, प्रकाश चंद जैन, नरेश पूर्वे, विजय भगत, रामनारायण दास, शिवकुमार भगत, बिनोद भगत, हीरालाल साह, राजकुमार भगत राजु, रविनंदन साह, पंकज भगत, मधु साह, सतीश गुप्ता, मानिकचंद दास, शशांक छोटू, पुनीत बोथरा, राजेश जैन, राजु ठाकुर, जगदीश भगत, गुड्डू भगत, रामटहल भगत, पवन भगत, गुंजन भगत, प्रिंस राय, जेपी भगत, चंदन साह, सुशील ठाकुर, धनपत सिंह, ताराचंद वाफना, राजेंद्र साह, मो जुल्फिकार अलि, प्रमोद भगत, रंजन भगत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।