कोरोना को ले अनुमंडल अस्पताल प्रशासन अलर्ट मूड पर
बिहार के फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त मात्रा है, और मरीजों को मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है। एक...

मरीजों व परिजनों को मास्क पहनने का दिया गया निर्देश एक पखवाड़े के भीतर शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट: अस्पताल प्रबंधक फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। कोरोना की दस्तक के साथ फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से चौकस व अलर्ट मूड पर है। कोरोना से निपटने के लिए फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अस्पताल परिसर में सभी आने जाने-वाले मरीजों व उनके परिजनों को मास्क पहनने को लेकर लगातार माइकिंग की जा रही है। दवा व मरीजों के लिए बेड भी उपलब्ध है। हालांकि कहने को तो फारबिसगंज में अनुमंडल अस्पताल को अनुमंडल अस्पताल का दर्जा मौजूद है, मगर इस अस्पताल में फिलहाल आईसीयू, वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन प्लांट की कोई समुचित व्यवस्था नहीं रहने से मरीज परेशान रहते है।
इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट एक पखवाड़े में कार्य करना शुरू कर देगा। ऑक्सीजन प्लांट की सभी व्यवस्था अस्पताल में मौजूद है, मगर टेक्सिशियन के नहीं रहने से ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा है। उन्होंने बताया कि कोरोना की दस्तक के साथ अनुमंडल अस्पताल पूरी तरह से चौकस है। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कहा कि कोरोना को लेकर वरीय अधिकारियों का आदेशानुसार पालन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।