मधेपुरा: डीडीसी के खिलाफ कर्मचारियों ने ब्लॉक में दिया धरना
कुमारखंड, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय में पदस्थापित कर्मचारी मनोज कुमार पंडित के साथ डीडीसी

कुमारखंड, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय में पदस्थापित कर्मचारी मनोज कुमार पंडित के साथ डीडीसी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर ब्लॉक व अंचल कर्मी ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। ब्लॉक मुख्यालय में बीएमओ अध्यक्ष अवन कुमार के नेतृत्व में अंचल व ब्लॉक के सभी कर्मी इस धरना प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे। मौके पर बड़ा बाबु अवन कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय में जिला नाजिर मनोज कुमार पंडित के साथ अंबेडकर जयंती समारोह में डीडीसी अवधेश कुमार आनंद द्वारा बेवजह उनका कालर पकड़ कर डांट फटकार लगाते हुए गाली गलौज की गई। इस घटना से आहत जिले के सभी कर्मचारियों ने संघ के जिला अध्यक्ष चितरंजन कुमार सिंह के आह्वान पर सोमवार को कलमबंद रखते हुए ब्लॉक व अंचल मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि संघ की डीएम से मांग है कि डीडीसी द्वारा किए गए इस अव्यवहार पर तत्काल समुचित कार्रवाई करते हुए डीडीसी से माफी मांगने को कहा जाए। डीडीसी द्वारा माफी नहीं मांगने पर उनलोगों द्वारा आगे भी कलमबंद हड़ताल व धरना प्रदर्शन जारी रहेगी। बीएमओ अध्यक्ष अवन कुमार ने कहा कि इस तरह से बेवजह किसी भी कर्मचारी के साथ पदाधिकारी या अधिकारी द्वारा अमर्यादित व्यवहार किया जाना अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि हम सभी पदाधिकारियों के अंग हैं और फिर इस तरह से बिना वजह के गाली गलौज व डांट फटकार लगाया जाना किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके खिलाफ अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सभी कर्मचारी एकजुट होकर इस घटना का विरोध करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी। कर्मचारियों द्वारा कलमबंद रखते हुए धरना प्रदर्शन के कारण सोमवार को आमलोगों का कोई भी काम नहीं हो सका और लोग बेरंग घर लौट गए। इस दौरान बीएमओ अध्यक्ष अवन कुमार , प्रखंड नाजीर सुमीत कुमार, वरीय सहायक संजीव कुमार, अंचल सहायक मनिंद्र कुमार, सहायक शंकर झा , मो तबरेज , रेखा कुमारी, उर्दू अनुवादक जियाउल हक सहित अन्य प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।