सुपौल: त्रिवेणीगंज में अनियंत्रित पार्किंग के चलते लगता है जाम
त्रिवेणीगंज की सड़कों पर जाम की स्थिति गंभीर है। गलत पार्किंग और अनियंत्रित ड्राइविंग ने यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।...

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता त्रिवेणीगंज की सड़कों पर जाम का आलम रह रहा है। गलत पार्किंग, अनियंत्रित ड्राइविंग और सड़क किनारे के अस्थाई अतिक्रमण ने यात्रियों का जीना मुहाल कर दिया है। इससे न केवल लोगों की दिनचर्या को प्रभावित हो रही है, बल्कि शहर की आर्थिक गतिविधियों भी प्रभावित हो रही है। चौक पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल होती है। यहां सड़कों पर गलत पार्किंग एक बड़ी समस्या है। बाजार के सभी सड़कों में लोग अनियंत्रित गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। गलत ड्राइविंग भी जाम में लिए कम जिम्मेदार नहीं है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी व ओवरटेकिंग की प्रवृत्ति ने हालात को और गंभीर बना दिया है। ऐसे में दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। प्रशासन इन समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं दिखता। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कोई ठोस योजना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।