अस्पताल रोड़ में दिनभर लगे महाजाम से रेंगते रहे लोग
फारबिसगंज शहर में सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या विकराल हो गई है। सुभाष चौक से पटेल चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे स्कूली बच्चों सहित लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। स्थानीय...

सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण समस्या बनी विकराल मिनटों की दूरी तय करने में लगा घंटों का समय
सुभाष चौक से पटेल चौक तक लगा रहा जाम
महाजाम में स्कूली बस में सवार बच्चे भी रहे परेशान
फारबिसगंज, एक संवाददाता।
कहने को तो फारबिसगंज शहर अररिया जिले का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है। मगर यहां के लोग इन दिनों जाम की समस्या से खासे परेशान नजर आ रहे है। जाम का मुख्य कारण लोगों द्वारा सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया जाना प्रमुख कारणों में एक कारण यह भी है। सुबह से शहर की मुख्य सड़कों पर ठेला चालकों, ऑटो को जहां तहां खड़ा करना,दुकानदारों द्वारा सड़कों पर ही माल सजा कर उसकी बिक्री करने आदि के चलते सोमवार को शहर के सबसे व्यवस्तम राम मनोहर लोहिया पथ यानी अस्पताल रोड़ में सुबह से महाजाम की समस्या बनी रही। लोगों को अस्पताल जाने के लिए भी घंटो इंतजार करना पड़ा। इस दौरान जाम हटाने के लिए कही भी ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय थाना पुलिस के कोई जवान नजर नहीं दिखाई दिया। जिसके कारण समस्या विकराल रूप धारण कर ली। इस महाजाम में शहर की कई निजी शिक्षण संस्थानों की स्कूली बसें भी फंसी रही। बच्चे परेशान होकर जाम से मुक्ति की आस में वाहनों में बैठे रहे।
सोमवार को सबसे ज्यादा विकराल समस्या अस्पताल रोड़ में देखी गई। जहां सुभाष चौक से पटेल चौक तक वाहनों की लंबी लंबी कतारें सड़कों पर लग गई। लोगों को पैदल चलने तक में भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं और बच्चों को हुई, जो घर एवं बाजार जाने के लिए इस महाजाम में घंटों फसे रहे।
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप था कि नप एवं अनुमंडल प्रशासन की उदासीनता के चलते शहर में जगह-जगह जाम की समस्या बनी रहती है। कहा कि रेलवे गुमटी के समीप दर्जनों दुकानदारों द्वारा नप प्रशासन की मिलीभगत से अस्थायी दुकानें बना कर अपना कारोबार किया जा रहा है। जिसके चलते सड़कें सिकुड़ने लगी और सड़कों पर जाम लगने लगा। उन्होंने नप प्रशासन से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग जनहित में की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।