पहली बार बरदाहा पहुंची मालगाड़ी ट्रेन, देखने को उमड़े ग्रामीण
सिकटी के बरदाहा आसपास गांव में 20 साल के इंतज़ार के बाद ट्रेन की आवाज़ सुनाई दी। यह आवाज़ सुनकर लोग उत्सुकता से दौड़े। यह ट्रायल मालगाड़ी का था और यह 110 किमी लंबी अररिया-गलगलिया रेल लाइन का हिस्सा है।...

सिकटी। एक संवाददाता दो दशकों के लंबे इंतज़ार के बाद बुधवार को बरदाहा आसपास गांव में छुक-छुक करती ट्रेन की गूंज सुनाई दी। इसके बाद तो जो जहां थे वहीं से ट्रेन देखने दौड़ पड़े। इसमें बच्चे ही नहीं बुढ़े भी शामिल थे। भले ही ये अभी सिर्फ़ एक ट्रायल था, मगर इस आवाज़ को सुनने के लिए लोगों को अरसे से इंतजार था। जहां ये मालगाड़ी का इंजन रेल पटरी सहित रेल लाइन के मेटेरियल ले कर पहली बार नव निर्मित रेल लाइन से बरदाहा पहुंची है।
110 किमी लंबी है अररिया-गलगलिया रेल लाइन:
ये रेललाइन 110 किलोमीटर लंबी अररिया-गलगलिया प्रोजेक्ट का हिस्सा है। अब ये प्रोजेक्ट अपनी मुकाम के करीब पहुँचने वाला है। लेकिन जानकर हैरानी होगी कि जिस रेल परियोजना को 2007 में स्वीकृति मिली थी। उस पर असल में काम की शुरुआत ही 2019 में हुई। यानी पूरे 12 साल के इंतज़ार के बाद काम शुरु किया गया। अब लगता है इस लाइन में ट्रेन का सफर की ख्वाहिश पूरी होने के करीब पहुंच चुकी है। रेल सूत्रों के मुताबिक़, यह परियोजना 30 सितंबर 2025 तक लोकार्पित होने की संभावना है। बताया जा रहा है चूंकि बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले ही रेल सेवा को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। बरदाहा में स्टेशन नही बनकर हाल्ट बनने से लोग नाराज भी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इस ट्रेन को पकड़ने के लिए कम से कम 15 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ेगी। यहां के ग्रामीणों ने स्टेशन की मांग को ले कर धरना-प्रदर्शन भी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।