लखीसराय: मजदूर की मौत बाद सड़क जाम
लखीसराय में सोमवार रात एक मजदूर की बालू लदे ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सीटू कुमार के रूप में हुई है। जानकारी मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच 80 पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और...

लखीसराय । मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों ने शव को एनएच 80 पर रखकर सड़क को कर दिया है जाम मृतक की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र नबाबगंज निवासी भरत यादव के पुत्र सीटू कुमार के रूप में हुई है लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बालू लदे ट्रैक्टर से गिरकर उस पर सवार रहे एक मजदूर की मौत सोमवार की देर रात हो गई है। मजदूर के मौत की खबर मिलने के स्थानीय लोग और परिजन ने सड़क टाउन थाना क्षेत्र के एनएच 80 गढ़ी गांव के पास सडक को जाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, किऊल थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा खदेड़े जाने के दौरान सीटू कुमार नामक मजदूर ट्रैक्टर से गिर पड़ा। हादसे के बाद पुलिस ने घायल मजदूर को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी भरत यादव के पुत्र सीटू कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को एनएच-80 पर रखकर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक परिजन सड़क जाम किये हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।