attack on hanuman bhakts after announcement from masjid मंदिर के लिए चंदा मांगने गए हनुमान भक्तों को धारदार हथियार से मारा, मस्जिद से ऐलान कर हमले का आरोप; तनाव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़attack on hanuman bhakts after announcement from masjid

मंदिर के लिए चंदा मांगने गए हनुमान भक्तों को धारदार हथियार से मारा, मस्जिद से ऐलान कर हमले का आरोप; तनाव

  • गोपालंगज के इजमाली गांव में हनुमान भक्तों पर यह हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि मीरगंज थाने के बदरचीनी के रहने वाले लोग हैं जो यहां चंदा मांगने आए थे। इस हमले में नीतीश चौहान गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का आरोप है कि मस्जिद से ऐलान कर यह हमला किया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 16 March 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर के लिए चंदा मांगने गए हनुमान भक्तों को धारदार हथियार से मारा, मस्जिद से ऐलान कर हमले का आरोप; तनाव

गोपालगंज से बड़ी खबर आई है। यहां हनुमान भक्तों पर हमले का आरोप दूसरे धर्म के लोगों पर लगा है। आरोप यह भी है कि एक मस्जिद से हमले का ऐलान किया गया और फिर हनुमान भक्तों पर जानलेवा हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि हनुमान भक्तों पर यहां पथराव भी हुआ है। इस हमले को लेकर लोगों में आक्रोश है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंचमुखी हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए चंदा लेने गए हनुमान भक्तों पर यह हमला हुआ है।

गोपालंगज के इजमाली गांव में हनुमान भक्तों पर यह हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि मीरगंज थाने के बदरचीनी के रहने वाले लोग हैं जो यहां चंदा मांगने आए थे। इस हमले में नीतीश चौहान गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा कुछ अन्य हनुमान भक्त भी घायल हुए हैं। घायलों का आरोप है कि मस्जिद से ऐलान कर यह हमला किया गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव बढ़ा हुआ है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। गोपालगंज के सीमावर्ती सीवान जिले के बड़हरिया थाने के इजमाली गांव की यह घटना बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे, VIDEO वायरल होने पर तेज प्रताप क्या बोले
ये भी पढ़ें:तेजप्रताप के ऑर्डर पर नाचने वाले पुलिसकर्मी पर गाज, RJD विधायक पर भी ऐक्शन

बताया जा रहा है कि उचका गांव और मीरगंज के बीच हनुमान जी की प्रतिमा बनी हुई है। 20 मार्च को यहां प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इसके अलावा रथ यात्रा भी निकलना है। यही के हनुमान भक्त नबीगंज इलाके में चंदा मांगने के लिए जा रहे थे। लेकिन बीच में इजमाली गांव में इनपर हमला किया गया है। हनुमान भक्तों पर पहले पथराव किया गया और फिर उनपर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला किया गया है।

घायलों का आरोप है कि भगवा वस्त्र देखकर उनपर हमला किया गया है। फिलहाल घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव है। सीवान और गोपालगंज दोनो ही जिलों की पुलिस सीमावर्ती गांव में तैनात है और हालात पर नजर रख रही है। पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जो लोग भी इस हमले में शामिल हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:नीतीश सरकार में पुलिसवालों की सबसे ज्यादा हत्या, वीडियो दिखा तेजस्वी का हमला
ये भी पढ़ें:अपराधी और अफसर बिजनेस पार्टनर, नौबतपुर हत्याकांड के परिजनों से मिल बोले तेजस्वी