मंदिर के लिए चंदा मांगने गए हनुमान भक्तों को धारदार हथियार से मारा, मस्जिद से ऐलान कर हमले का आरोप; तनाव
- गोपालंगज के इजमाली गांव में हनुमान भक्तों पर यह हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि मीरगंज थाने के बदरचीनी के रहने वाले लोग हैं जो यहां चंदा मांगने आए थे। इस हमले में नीतीश चौहान गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का आरोप है कि मस्जिद से ऐलान कर यह हमला किया गया है।

गोपालगंज से बड़ी खबर आई है। यहां हनुमान भक्तों पर हमले का आरोप दूसरे धर्म के लोगों पर लगा है। आरोप यह भी है कि एक मस्जिद से हमले का ऐलान किया गया और फिर हनुमान भक्तों पर जानलेवा हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि हनुमान भक्तों पर यहां पथराव भी हुआ है। इस हमले को लेकर लोगों में आक्रोश है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंचमुखी हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए चंदा लेने गए हनुमान भक्तों पर यह हमला हुआ है।
गोपालंगज के इजमाली गांव में हनुमान भक्तों पर यह हमला हुआ है। कहा जा रहा है कि मीरगंज थाने के बदरचीनी के रहने वाले लोग हैं जो यहां चंदा मांगने आए थे। इस हमले में नीतीश चौहान गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा कुछ अन्य हनुमान भक्त भी घायल हुए हैं। घायलों का आरोप है कि मस्जिद से ऐलान कर यह हमला किया गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव बढ़ा हुआ है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। गोपालगंज के सीमावर्ती सीवान जिले के बड़हरिया थाने के इजमाली गांव की यह घटना बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि उचका गांव और मीरगंज के बीच हनुमान जी की प्रतिमा बनी हुई है। 20 मार्च को यहां प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इसके अलावा रथ यात्रा भी निकलना है। यही के हनुमान भक्त नबीगंज इलाके में चंदा मांगने के लिए जा रहे थे। लेकिन बीच में इजमाली गांव में इनपर हमला किया गया है। हनुमान भक्तों पर पहले पथराव किया गया और फिर उनपर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला किया गया है।
घायलों का आरोप है कि भगवा वस्त्र देखकर उनपर हमला किया गया है। फिलहाल घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव है। सीवान और गोपालगंज दोनो ही जिलों की पुलिस सीमावर्ती गांव में तैनात है और हालात पर नजर रख रही है। पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जो लोग भी इस हमले में शामिल हैं उनपर कार्रवाई की जाएगी।