tejashwi yadav shared bhagalpur police attack video and targets nitish kumar नीतीश सरकार में पुलिसवालों की सबसे ज्यादा हत्या, भागलपुर में खाकी पर हमले का वीडियो दिखा क्या बोले तेजस्वी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़tejashwi yadav shared bhagalpur police attack video and targets nitish kumar

नीतीश सरकार में पुलिसवालों की सबसे ज्यादा हत्या, भागलपुर में खाकी पर हमले का वीडियो दिखा क्या बोले तेजस्वी

  • तेजस्वी यादव ने भागलपुर में पुलिस टीम पर हमले का एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो शेयर कर तेजस्वी यादव ने लिखा, 'भागलपुर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला। 𝐒𝐮𝐛 𝐈𝐧𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫 समेत 𝟒 पुलिसकर्मी घायल, शेष पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 March 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश सरकार में पुलिसवालों की सबसे ज्यादा हत्या, भागलपुर में खाकी पर हमले का वीडियो दिखा क्या बोले तेजस्वी

बिहार में इन दिनों पुलिसवाले अपनी जान की खैर मना रहे हैं। दरअसल अलग-अलग जिलों में खाकी पर खतरा मंडरा रहा है। अपराधी लगातार खाकी को अपना निशाना बना रहे हैं। अब भागलपुर जिले में पुलिस टीम पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां दो पक्षों के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने ईंट-पत्थर से हमला किया है। इस हमले में एसआई समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। हालांकि, पुलिस अब इस मामले में ऐक्शन ले रही है। इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना का वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने भागलपुर में पुलिस टीम पर हमले का एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो शेयर कर तेजस्वी यादव ने लिखा, 'भागलपुर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला। 𝐒𝐮𝐛 𝐈𝐧𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫 समेत 𝟒 पुलिसकर्मी घायल, शेष पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे। विगत 𝟑 दिनों में 𝟐 𝐀𝐒𝐈 की हत्या हो चुकी है। मुख्यमंत्री अचेत है।

ये भी पढ़ें:ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे, VIDEO वायरल होने पर तेज प्रताप क्या बोले
ये भी पढ़ें:बिहार में फिर पुलिस पर हमला, बरसाए ईंट-पत्थर; SI समेत 4 पुलिसवाले जख्मी

उनसे गृह विभाग भी नहीं संभल रहा है। 𝟐𝟎 साल से इनकी सरकार है अब इस ध्वस्त कानून व्यवस्था का दोष किसे देंगे? नीतीश कुमार के कार्यकाल में सर्वाधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की हत्या हुई है। इनके 𝟐𝟎 वर्षों में 𝟔𝟎 हजार से अधिक नागरिकों की हत्या हुई है। ये वो आँकड़े है जो 𝐍𝐂𝐑𝐁 द्वारा रिपोर्टेड है। जिनके भाई-बेटे और पिता गुजरे है उनसे उनका दर्द पूछिये।'

ये भी पढ़ें:तेजप्रताप के ऑर्डर पर नाचने वाले पुलिसकर्मी पर गाज, RJD विधायक पर भी ऐक्शन

भागलपुर में क्या हुआ…

बिहार में भागलपुर जिले के अंतीचक थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच के हुये विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणो ने हमला कर दिया, जिससे दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये।कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद ने रविवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के कासड़ी गांव में शनिवार की रात किसी बात को लेकर कुछ बच्चों के बीच विवाद शुरु हो गया। मामला अभिभावकों के पास पहुंचा।

मामला शांत होने के बजाये बढ़ गया और बच्चों के अभिभावक आपस में भिड़ गये। घटना की सूचना मिलते ही अंतीचक थाना की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान बच्चों ने पथराव कर पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। इस हमले में दरोगा धरनाथ राय समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये।

ये भी पढ़ें:पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह किस विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव, खुद बताया

श्री आनंद ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को कहलगांव के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के बयान पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। कासड़ी गांव की स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और वहां पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

सं.प्रेम