criminal and officers are business partner said rjd leader tejashwi yadav अपराधी और अफसर बिजनेस पार्टनर हैं, नौबतपुर हत्याकांड के परिजनों से मिल बोले तेजस्वी; CM नीतीश पर भी निशाना, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़criminal and officers are business partner said rjd leader tejashwi yadav

अपराधी और अफसर बिजनेस पार्टनर हैं, नौबतपुर हत्याकांड के परिजनों से मिल बोले तेजस्वी; CM नीतीश पर भी निशाना

  • इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें एक्स पर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘सत्ता संरक्षण में हुए नौबतपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनो से मिलने AIIMS पटना पहुँचा। पार्टी की तरफ से पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। बेसुध भ्रष्ट सरकार से अपराधियों को सजा दिलाने की अपेक्षा करना ही अब बेकार है।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 07:16 AM
share Share
Follow Us on
अपराधी और अफसर बिजनेस पार्टनर हैं, नौबतपुर हत्याकांड के परिजनों से मिल बोले तेजस्वी; CM नीतीश पर भी निशाना

पटना के नौबतपुर में अपराधियों ने सरेआम फायरिंग कर कोहराम मचा दिया। होलिका दहन के दिए किए गए इस फायरिंग में चाचा-भतीजा को गोली लगी। गोलीबारी में 40 साल के ललन यादव की मौत हो गई। ललन यादव के 31 साल के भतीजे प्रेम कुमार गोली लगने से जख्मी हैं। प्रेम कुमार का पटना स्थित एम्स में इलाज चल रहा है।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एम्स जाकर प्रेम कुमार से मुलाकात की है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने उनका हालचाल जाना और फिर बिहार सरकार पर तीखा हमला भी किया। तेजस्वी यादव ने यहां तक कह दिया कि राज्य में अफसर और अपराधी बिजनेस पार्टनर हो गए हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है।

इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें एक्स पर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, 'सत्ता संरक्षण में हुए नौबतपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनो से मिलने AIIMS पटना पहुँचा। पार्टी की तरफ से पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। बेसुध भ्रष्ट सरकार से अपराधियों को सजा दिलाने की अपेक्षा करना ही अब बेकार है।

बिहार पुलिस की अपराध के मामलों में दोष सिद्धि दर सबसे कम है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधीन बिहार पुलिस अपराधी की Criminal History (आपराधिक पृष्ठभूमि) की बजाय उनकी क्रय शक्ति को अधिक तवज्जों देती है। इसी का प्रतिफल है कि तस्कर, शराब माफ़िया और अपराधी वरीय अधिकारियों के बिज़नेस पार्टनर बने हुए है।

DK टैक्स के कारण प्रदेश में क़ाबिल अधिकारियों की बजाय भ्रष्ट, नकारा, अक्षम और अयोग्य अधिकारियों की पोस्टिंग की जाती है। अचेत मुख्यमंत्री के कारण बिहार के थानों में व्याप्त रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। NDA के स्वार्थी निष्क्रिय सहयोगी दल अपराधियों के इस रामराज्य वाले इस तांडव पर जश्न मना रहे है क्योंकि कोठी-बंगला और सुरक्षा ही उनकी राजनीति का प्रथम और अंतिम उद्देश्य है।'