Beautification of Vishnu Dham Temple in Aurangabad DM Inspects Plans विष्णु धाम मंदिर परिसर का होगा सौंदर्यीकरण, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBeautification of Vishnu Dham Temple in Aurangabad DM Inspects Plans

विष्णु धाम मंदिर परिसर का होगा सौंदर्यीकरण

डीएम ने निरीक्षण कर दिया निर्देश, लगाया जाएगा मार्बल, हाई मास्क लाइट लगेगी त शास्त्री तथा उपस्थित स्थानीय लोग औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद सदर प्रखंड के जम्होर स्थित विष्णु

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 11 May 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
विष्णु धाम मंदिर परिसर का होगा सौंदर्यीकरण

औरंगाबाद सदर प्रखंड के जम्होर स्थित विष्णु धाम मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। रविवार को औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने यहां का निरीक्षण किया। विष्णु धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा करते हुए कई निर्देश दिए गए। यहां पर डीएम का स्वागत शॉल और बुके से किया गया। डीएम ने बताया कि विष्णु धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य श्री सीमेंट प्लांट के सहयोग से कराया जाएगा। मंदिर के अंदर लाल रंग के लक्खा ग्रेनाइट मार्बल को लगाया जाएगा। मंदिर परिसर में भी मार्बल लगेगा और हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी। निरीक्षण के क्रम में ही बताया गया कि यहां कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य मेला लगता है और हजारों लोग कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर यहां पहुंचते हैं।

विष्णु धाम मंदिर से लाखों लोगों की आस्था जुडी हुई है। विष्णु धाम मंदिर के अध्यक्ष, संरक्षक और सदस्यों ने डीएम को सम्मानित किया। इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता रत्ना प्रियदर्शिनी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, विष्णु धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष, पूर्व मुखिया सुरेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य अनिल अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि विष्णु धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग लंबे समय से हो रही थी। यहां एक महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि यहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।