Celebration of Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary by Bhim Army in Dawoodnagar बाबा साहेब के विचारों से लोगों को अवगत कराना जरूरी, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsCelebration of Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary by Bhim Army in Dawoodnagar

बाबा साहेब के विचारों से लोगों को अवगत कराना जरूरी

फोटो- 21 अप्रैल एयूआर 13 र्यक्रम में सांसद राजाराम सिंह, विधायक ऋषि कुमार यादव सहित अन्य दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर नगर परिषद

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 21 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
बाबा साहेब के विचारों से लोगों को अवगत कराना जरूरी

दाउदनगर नगर परिषद कार्यालय के समक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता टुल्लू रावत ने की जबकि संचालन देवकुमार भारती और शिवसागर रविदास ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में काराकाट सांसद राजाराम सिंह, ओबरा विधायक ऋषि कुमार यादव और जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश यादव ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान भीम आर्मी की ओर से दो सूत्री मांग पत्र अतिथियों को सौंपा गया, जिसमें भखरुआं मोड़ चौक पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना करने और दाउदनगर शहर में डॉ. अंबेडकर के नाम पर एक पुस्तकालय की स्थापना से संबंधित थी। राजाराम सिंह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक क्रांति के पुरोधा थे। उन्होंने संविधान बनाकर वंचितों को न्याय, समानता और अधिकार की ताकत दी। भखरुआं मोड़ पर उनकी प्रतिमा लगना सिर्फ एक सम्मान नहीं बल्कि सामाजिक चेतना का प्रतीक होगा। पुस्तकालय की स्थापना उनके विचारों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी। विधायक ऋषि यादव और शैलेश यादव ने भी भीम आर्मी की मांगों का समर्थन किया। इस अवसर पर मिशन गायक धर्मेंद्र रविदास ने प्रस्तुति दी। माले जिला सचिव मुनारिक राम, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, लोजपा रा. के दलित प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, जदयू के दलित प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विजय पासवान, शिक्षक सुखदेव राम, लव भारती, रामाशीष टाइगर, मुन्ना कुमार, रौशन कुमार, मोती राम, पवन कुमार, आदर्श कुमार प्रियदर्शी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।