सदर अस्पताल के नए भवन में सुविधाओं का अभाव
लिफ्ट और पानी की सुविधा के अभाव में नहीं शिफ्ट किए जा रहे विभाग, नहीं लगा अब तक एक भी एसी स स स स स स स स स स स स स स

सदर अस्पताल के मॉडल अस्पताल भवन में अब तक ओपीडी शिफ्ट नहीं किया जा सका है। उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जब तक लिफ्ट नहीं लग जाता तब तक नए भवन में विभाग को शिफ्ट करना संभव नहीं है। मरीज को सीढ़ी चढ़ने में परेशानी होगी। ऐसे में नया भवन शोभा की वस्तु बना है। अस्पताल प्रबंधक ब्रजकिशोर ने कहा कि नए भवन में जो सामान लगाए गए हैं, उसकी गारंटी तीन साल की है। एक साल पूरा होने वाला है लेकिन अभी तक इसे चालू नहीं किया जा सका है। इसके चलते काफी परेशानी है। उपाधीक्षक ने बताया कि नए भवन में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। नए बोरिंग के लिए सिविल सर्जन ने ठेकेदार को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक काम चालू नहीं किया गया है। अगर लिफ्ट लग जाता है तो ओपीडी, जांच घर, दवाखाना और एक्स-रे को शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिसमें ये विभाग अभी चल रहे हैं वह सामान रखने के काम आएगा। जगह के अभाव में सामान बर्बाद हो रहे हैं। अस्पताल में कुछ ऐसे भवन भी हैं जो बिलकुल जर्जर हो चुके हैं फिर भी उनमें दवाएं रखी जा रही है। नए भवन को चालू हो पर उनको खाली कर लिया जाएगा। नए भवन में नहीं लगा है एसी अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि नए भवन के किसी भी कमरे में एसी नहीं लगा है। ऐसे में बढ़ते तापमान को देखते हुए नए भवन में विभाग को शिफ्ट करना मुश्किल है। जब तक भवन में लिफ्ट के साथ एसी-कूलर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती तब तक शिफ्ट करना उचित नहीं है। सुविधा होने पर विभागों को शिफ्ट कर दिया जाता और मरीजों के साथ अस्पताल कर्मियों को भी सहूलियत होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।