अग्निशमन विभाग ने विभिन्न गतिविधियों से लोगों को किया जागरूक
कार्यक्रम का किया गया आयोजन1 अप्रैल एयूआर 14 कैप्शन- एनटीपीसी बिजली परियोजना में सोमवार को समापन कार्यक्रम में शामिल अधिकारी व

नवीनगर एनटीपीसी बिजली परियोजना में सोमवार को अग्निशमन शाखा द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना के सीईओ एल के बेहरा उपस्थित रहे। आगंतुक अतिथियों का स्वागत बिजली परियोजना केंद्रीय सुरक्षा बल के कमांडेंट राघवेन्द्र सिंह के द्वारा अंगवस्त्र एवं बुके देकर किया गया। कार्यक्रम का आरंभ उप कमाण्डेट राघवेन्द्र सिंह के स्वागत भाषण के साथ हुआ। सहायक कमांडेंट रितेश घोष ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान की गई समस्त गतिविधियां जैसे मल्टीएजेंसी मॉकड्रिल, सायक्लॉथोन, सुरक्षा शाखा के बल सदस्यों के लिए हौज ड्रील तथा वॉलीबाल मैच आदि का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अग्निशमन शाखा के बल सदस्यों द्वारा प्रदर्शन का आयोजन भी किया गया। बिजली परियोजना के सीईओ एल के बेहरा ने कहा कि अग्निशमन शाखा अपना कर्तव्य बखूबी निभा रही है और आगे भी सही प्रकार से अपने कर्तव्य को निभाते रहेगी। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अग्निशमन शाखा द्वारा अधिक प्रशिक्षण तथा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान क्विज, निबंध, चित्रकला, संयंत्र के कर्मचारियों के लिए स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागीयों को पुरस्कृत किया गया तथा पेंटिंग गैलरी को भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीआईएसएफ सुरक्षा बल के सभी सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।