सदर अस्पताल के मरीजों को नहीं झेलनी पड़ेगी एंबुलेंस की कमी
राज्य स्वास्थ्य समिति ने उपलब्ध कराया एंबुलेंस समेत शव व औषधि वाहन, एंबुलेंस कंट्रोलिंग ऑफिसर की भी तैनाती ल ल ल ल ल ल ल लल ल

सदर अस्पताल के मरीजों को अब एंबुलेंस की कमी नहीं झेलनी पड़ेगी। यहां 6 एंबुलेंस पहले से कार्यरत है। राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा एक नया एंबुलेंस अस्पताल को दिया गया है। इतना ही नहीं एंबुलेंस की देखरेख के लिए एंबुलेंस कंट्रोलिंग ऑफिसर की भी तैनाती की गई है। विदित हो कि पिछले दिनों यहां के मरीजों को एंबुलेंस की समस्या झेलनी पड़ रही थी। समय से मरीज को एंबुलेंस नहीं मिल रहे थे। इसकी देखरेख करने वाला भी कोई नहीं था। ऐसी स्थिति में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। सदर अस्पताल को एंबुलेंस के साथ एक शव वाहन एवं एक औषधि वाहन प्राप्त हुआ। डीपीएम अनवर आलम ने कहा कि विषम परिस्थिति में एंबुलेंस को लेकर परेशानी होती थी। एक एंबुलेंस बढ़ जाने से मरीज को सुविधा होगी। शव वाहन के चलते भी दिक्कत हो रही थी जिससे अब निजात मिलेगी। औषधि वाहन से स्टोर से दवा वितरण में सहूलियत होगी। इस वाहन से सदर अस्पताल के साथ-साथ रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्रों तक भी आसानी से दवा पहुंचेगी। पहले पीएचसी से एएनएम एवं सीएचओ को खुद दवा ले जाना पड़ता था, जिसमें कठिनाई होती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।