BA student gang raped in Muzaffarpur Bihar friend committed rape नशीला ड्रिंक पिलाकर बीए की छात्रा से गैंगरेप, कॉलेज पहुंचाने के बहाने दोस्त ने की हैवानियत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़BA student gang raped in Muzaffarpur Bihar friend committed rape

नशीला ड्रिंक पिलाकर बीए की छात्रा से गैंगरेप, कॉलेज पहुंचाने के बहाने दोस्त ने की हैवानियत

करीब छह महीने पहले छात्रा की पप्पू से दोस्ती हुई थी। 25 तारीख को पप्पू कॉलेज पहुंचाने के बहाने राकेश के साथ पीयर थाना क्षेत्र सिमरा चौक से बाइक पर बैठाकर बोचहां थाना क्षेत्र स्थित एक होटल ले गया। वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पेय पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 2 Nov 2024 08:49 AM
share Share
Follow Us on
नशीला ड्रिंक पिलाकर बीए की छात्रा से गैंगरेप, कॉलेज पहुंचाने के बहाने दोस्त ने की हैवानियत

बिहार के मुजफ्फरपुर में बीए फाइनल ईयर की छात्रा से 25 अक्टूबर को बोचहां स्थित होटल में गैंगरेप किया गया। गंभीर हालत में परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार को पुलिस छात्रा के घर पहुंचकर मामले की छानबीन की, जहां छात्रा ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है, जिसमें दो युवकों को नामजद किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरा आरोपित राकेश कुमार फरार है। छात्रा पीयर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि करीब छह महीने पहले पप्पू से दोस्ती हुई थी। 25 तारीख को पप्पू कॉलेज पहुंचाने के बहाने राकेश के साथ पीयर थाना क्षेत्र सिमरा चौक से बाइक पर बैठाकर बोचहां थाना क्षेत्र स्थित एक होटल ले गया। वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पेय पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। उसके बाद बारी-बारी से दोनों आरोपितों ने गैंगरेप किया। होश में आने पर उसे सच्चा का पता चला। रक्तस्राव देखकर वह डर गई और भागी-भागी घर गई। घर पहुंचकर उसने परिजनों को आपबीती सुनाई।

ये भी पढ़ें:बिहार में ममता का सौदा, मां ने मासूम बेटे को नौ हजार में बेचा

आनन-फानन में परिजन अस्पताल में भर्ती कराया जहां छात्रा का इलाज कराया गया। पीड़िता के बयान पर पीयर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसडीपीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को छात्रा के पास महिला पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया, जहां पीड़िता के बयान पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष पंकज यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट भेजा गया, जबकि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि छात्रा की मेडिकल जांच कराई जाएगी। इधर, फॉरेंसिक टीम भी छानबीन में जांच में जुट गई है।